मैं इस वक्त जीवन के सबसे अच्छे फॉर्म में हूं: एबी डीविलियर्स

भारत के खिलाफ सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हैं। भारतीय टीम के खिलाफ पहले दो मैचों में उन्होंने अच्छी पारियां खेली हैं और वे खुद अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं। केपटाउन टेस्ट में डीविलियर्स ने पहली पारी में 65 रन बनाए थे और सेंचूरियन टेस्ट में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। क्रिकबज्ज से बातचीत में डीविलियर्स ने कहा कि मुझे लग रहा है कि मैं इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हूं। मैं रिजल्ट की गारंटी नहीं दे सकता और ना ही लगातार 5 शतक बनाने की भी गारंटी दे सकता हूं। डीविलियर्स ने कहा कि मैं लगातार 5 बार जीरो पर भी आउट हो सकता था लेकिन आज जहां मैं हूं उससे खुश हूं। मैं इस वक्त बढ़िया क्रिकेट खेल रहा हूं और अपनी तैयारी भी अच्छी तरह से कर रहा हूं। गेंद मेरे बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है, बस मैच के दिन सावधानी से खेलना होता है। मुझे लग रहा है कि इस वक्त मैं अपने जीवन के बेहतरीन दौर से गुजर रहा हूं। गौरतलब है जब एबी डीविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लिया था तो कई लोगों का ये मानना था कि उनका टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका है। यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी डीविलियर्स के विकल्प के तौर पर टेम्बा बवूमा को तैयार करना शुरु कर दिया था। हालांकि अब डीविलियर्स ने ना केवल वापसी की है बल्कि अपना बेहतरीन फॉर्म भी दिखाया है। लगभग 13 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बावजूद डीविलियर्स अभी भी मैदान पर उतने ही फिट लगते हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है और जोहानिसबर्ग में खेला जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच भी जीतकर वो सीरीज को 3-0 से जीतना चाहेंगे। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम आखिरी मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी से खेला जाएगा।