स्टीव स्मिथ जैसा खिलाड़ी टीम में होना काफी खुशी की बात है: डेरेन सैमी

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की काफी तारीफ की है। ये दोनों खिलाड़ी ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट के पहले सीजन में एक ही टीम के लिए खेलेंगे और सैमी ने कहा कि स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी के टीम में होने से टीम को काफी फायदा होगा और मदद मिलेगी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेरेन सैमी ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर आपकी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं और आपको उस पर खरा उतरना होता है। मुझे खुशी है कि जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने उस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। सैमी ने कहा स्टीव स्मिथ जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मेरी टीम में है इससे मैं काफी खुश हूं। दक्षिण अफ्रीका में जो हुआ उसके लिए उन्हें सजा मिल चुकी है। सैमी ने कहा कि हम सभी जीवन में गलतियां करते हैं, ना केवल खेल बल्कि और जगह भी और उसमें सुधार भी करते हैं। स्मिथ एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और कभी भी मुझसे आप पूछोगे तो मैं उनको अपनी टीम में चाहुंगा। उन्होंने कहा कि एक कप्तान के तौर पर उनके अनुभव का फायदा हमें मैदान पर मिलेगा। गौरतलब है ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट 28 जून से शुरु होकर 15 जुलाई तक चलेगी। स्मिथ और डेरेन सैमी इस प्रतियोगिता में टोरंटो नेशनल के लिए खेलेंगे। डेविड वॉर्नर भी इस प्रतियोगिता में खेलते हुए नजर आएंगे। ड्वेन ब्रावो, शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता का आकर्षण होंगे। कैरेबियन ऑल स्टार टीम की घोषणा जल्द ही होगी, जिसमें सिर्फ वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी होंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और 5 टीमों के खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। कैरेबियाई ऑल स्टार टीम की घोषणा जल्द ही होगी, जिसमें सिर्फ वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी होंगे। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग (गेंद से छेड़छाड़ )करते हुए पाया गया था। बाद में टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था कि उन्हें इस बारे में पहले से पता था। जांच में सामने आया कि डेविड वॉर्नर इसके मास्टरमाइंड थे और उन्होंने ही इसकी सलाह दी थी। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का बैन लगा दिया गया था, जबकि बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के कोच डेरेन लेहमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। लेहमैन के इस्तीफा देने के बाद जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनाया गया। अब वॉर्नर और स्मिथ इस प्रतियोगिता में खेलते हुए नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है: टोरंटो नेशनल्स: डेरेन सैमी, स्टीव स्मिथ, किरोन पोलार्ड, कामरान अकमल, हुसैन तलत, रुमान रईस, निखिल दत्ता, जॉनसन चार्ल्स, केसरिक विलियम्स, नवीद अहमद, नजाकत खान, फरहान मलिक, नीतेश कुमार, उस्मान मीर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद उमेर गनी वेंकूवर नाइट्स: क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, एविन लेविस, टिम साउदी, चैडविक चाल्टन, फवाद अहम, बाबर हयात, शेल्डन कॉटरेल, साद बिन जफर, रुविंदू गुनासेकरा, श्रीमंथा विजेरत्ने, कमाऊ लेवरोक, स्टीवन जैकब, सलमान नजर, रैसी वान डर डसेन, जेर्मी गॉर्डन विन्निपेग हॉक्स: ड्वेन ब्रावो, डेविड मिलर, डेविड वॉर्नर, लिंडल सिमंस, डैरेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, रयाद एमरिट, बेन मैकडिरमॉट, अली खान, हमजा तारिक, जुनैद सिद्दीकी, टियान वेबस्टर, रिजवान चीमा, हीरा पटेल, मार्क दयाल, काइले फिलिप एडमोंटन रॉयल्स: शाहिद अफरीदी, क्रिस लिन, ल्यूक रोंकी, मोहम्मद इरफान, सोहेल तनवीर, क्रिस्टियन जोन्कर, वेन पर्नेल, आसिफ अली, हसन खान, आगा सलमान, शैमान अनवर, अमार खालिद, सतसिमरनजीत ढिंढसा, अहमद रजा, सिमोन परवेज, अबराज खान मोनट्रियल टाइगर्स: लसिथ मलिंगा, सुनील नारेन, थिसारा परेरा, मोहम्मद हफीज, दिनेश रामदीन, संदीप लामिचाने, सिकंदर रजा, दसुन शनाका, इसुरु उदाना, जॉर्ज वर्कर, नजीबुल्लाह जदरण, सेसिल परवेज, मोहम्मद इब्राहिम खलील, डिलोन हेलिंजर, निकोलस किर्टोन, रयानखान पठान

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications