मैं रोबोट नहीं हूं, काटने पर मुझसे भी निकलेगा खून: विराट कोहली

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस वार्ता में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सवालों के जवाब देते हुए खुद को आराम की जरुरत बताते हुए कहा कि वे रोबोट नहीं है। कोहली ने कहा कि वे भी इंसान हैं और सभी को आराम की आवश्यकता होती है। हार्दिक पांड्या को टेस्ट सीरीज में आराम देने के सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा कि पांड्या काफी क्रिकेट खेल रहे थे इसलिए उन्हें रेस्ट देना जरुरी हो गया था। अहम मौकों पर खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए उन्होंने आराम देना एक जरूरत बताया। 29 वर्षीय कोहली से जब खुद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे रोबोट नहीं है, उन्हें भी आराम की जरूरत होती है। मुझे काटने पर मेरी त्वचा से भी खून निकलेगा। कोहली ने आगे कहा कि हमने जितनी भी क्रिकेट फिलहाल खेली है वो भारतीय उपमहाद्वीप में खेली है लेकिन बाहर खेलते तब भी हम इसी रुख के साथ खेलते। गौरतलब है कि कोहली मैदान पर काफी आक्रामक रहते हैं। फील्डिंग और बल्लेबाजी दोनों समय वो कड़े तेवरों के साथ दिखते हैं। मैदान से बाहर उनका व्यवहार कोमल दिल वाला रहता है। हालांकि कोहली के आक्रामक रुख में पिछले कुछ समय से मैदान पर भी बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने भारतीय टीम में फिटनेस के भी नए आयाम स्थापित किये हैं। सभी खिलाड़ी उन्हें देखकर फिटनेस के स्तर को काफी ऊपर लेकर गए हैं। मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा जैसे कई नाम हैं जिन्हें कोहली की फिटनेस से काफी कुछ सीखने को मिला है। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर गुरुवार से शुरू होने वाले मैच में बारिश के लगातार खलल डालने से खबर लिखे जाने तक टॉस नहीं हो पाया। मैदान को पूरी तरह कवर्स से ढ़का हुआ है। मैच कब तक शुरू होगा, इसके बारे में चीजें स्पष्ट नहीं हुई है।