भारतीय टीम ने सेंचूरियन में खेले गए छठे एकदिवसीय मैच में शानदार जीत दर्ज की और पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज में जीत हासिल की। इस जीत में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का काफी योगदान रहा जिन्होंने 6 मैचो में 3 शतक लगाए और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली। एकिदवसीय क्रिकेट में उनके नाम अब कुल 35 शतक हो गए हैं। वहीं जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे केवल अपनी टीम की जीत के लिए खेलते हैं, उनकी किसी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा या चुनौती नहीं है। कोहली ने कहा कि इस वक्त मैं किसी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा हूं। ये सब खेल की तैयारी और रणनीति पर निर्भर करता है और उस दिन मैं कैसा महसूस कर रहा हूं उस पर भी काफी कुछ निर्भर रहता है। मेरी किसी के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। कोहली ने कहा कि वे किसी भी तरह अपनी टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं और जब आप टीम के बारे में सोचते हैं तो फिर खास चीजें अपने आप हो जाती हैं। 35वें शतक के बाद कोहली की काफी तारीफ हुई और दुनिया भर के क्रिकेटरों ने उनकी काफी सराहना की इस पर कोहली ने कहा कि वे इस तारीफ से सपनों की दुनिया में नहीं खो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद 90 प्रतिशत लोगों ने हम पर विश्वास नहीं जताया था। मैं इसी रुम में बैठकर तब भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था। इसलिए मुझे पता है कि हम किस परिस्थित से निकलकर यहां तक पहुंचे हैं। इसे भी पढ़ें: विराट कोहली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है: एडेन मार्करम कोहली ने ये भी कहा कि इस वक्त की भारतीय टीम किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलकर सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि जब चीजें आपके मुताबिक नहीं चल रही होती हैं तो आप मैदान में जाकर उन चीजों से जूझना चाहते हो ना कि रुम में सोना चाहते हो। ये काफी छोटा बदलाव है लेकिन इससे काफी फर्क पड़ता है।