टेस्ट टीम में जगह मिलने की अनिश्चितता को लेकर नहीं हूं परेशान: रोहित शर्मा

टेस्ट टीम में जगह को लेकर बनी अनिश्चितता को लेकर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा बिलकुल परेशान नहीं है। हाल ही में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इसके पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था। रोहित ने टीम में स्थान नहीं मिलने पर चिंतित नहीं होने की बात कही है। हिटमैन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा कि खिलाड़ी के रूप में आपके पास सीमित समय होता है और इसमें मैंने आधा सफर तय कर लिया है। बचे हुए आधे समय में यह सोचने का कोई मतलब नहीं होता कि उन्हें टीम में चुना जाएगा अथवा नहीं। मैं इस सिद्धांत के साथ आगे बढ़ता हूँ कि जो समय है वह गिनते रहो। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि मैंने 20 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 26 साल में टेस्ट डेब्यू किया। आगे वे कहते हैं कि 2010 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मेरे पास था लेकिन फुटबॉल खेलते समय लगी चोट के कारण ऐसा नहीं हो पाया और मुझे 3 साल देरी से यह प्रारूप खेलने का मौका मिला। इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि जितना ज्यादा आप चाहत रखते हो, व्यवहार में उतना ही बदलाव आ जाता है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 25 मैच खेलकर करीबन 40 के औसत से 1479 रन बनाए हैं। 5 साल पहले वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर उन्होंने लम्बे प्रारूप में पदार्पण किया था। इसके बाद निरन्तरता की कमी के चलते वे टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में उन्होंने 4 पारियों में महज 78 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। आईपीएल में भी उनका बल्ला शांत ही रहा और यही वजह रही कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस को टॉप 4 में भी जगह नहीं मिली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications