मैंने चयनकर्ताओं की अनुमति से संन्यास नहीं लिया: आशीष नेहरा

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जाते-जाते उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि नेहरा ने बिना चयनकर्ताओं की मर्जी के खेलना शुरु किया था और अब वो उसी तरह संन्यास भी ले रहे हैं। नेहरा से जब एमएसके प्रसाद की इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के बाद उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में सुना था। उन्होंने कहा कि ' मैं नहीं जानता हूं, चयन समिति के चेयरमैन ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की। अगर आप मुझसे पूछेंगें तो मैं आपको टीम मैनेजमेंट से हुई बातचीत के बारे में ही बता सकता हूं। जब मैं राची पहुंचा तो मैंने विराट कोहली को अपने संन्यास के बारे में बताया। जब उसने ये सुना तो उसका पहला रिएक्शन था कि क्यां मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं। कोहली ने मुझसे कहा कि आप अभी भी आईपीएल खेल सकते हैं, एक खिलाड़ी के रुप में कोच की भी भूमिका निभा सकते हैं। मैंने कहा नहीं मैं अब पूरी तरह से संन्यास ले रहा हूं। आशीष नेहरा ने आगे कहा कि ' विराट कोहली और रवि शास्त्री टीम मैनेजमेंट का हिस्सा हैं, इसलिए मैंने उन्हीं से बात की थी। मैंने इसको लेकर किसी चयनकर्ता से बात नहीं की थी। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरु किया था तब भी मैंने किसी चयनकर्ता से मंजूरी नहीं मांगी थी। मैं उनकी मंजूरी से संन्यास नहीं ले रहा हूं। गौरतलब है मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली में होने वाले टी20 मैच के लिए आशीष नेहरा को अंतिम 11 में शामिल किए जाने की गारंटी नहीं है। उन्होंने ये भी कहा था कि ' हमने नेहरा और टीम मैनेजमेंट को स्पष्ट रुप से बता दिया है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के बाद उनके बारे में विचार नहीं करेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now