प्रमुख खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कहा है कि इस वक्त उनके दिमाग में ये बिल्कुल भी नहीं चल रहा है कि उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलना है और टीम में दोबारा वापसी करनी है। वेंकटेश अय्यर के मुताबिक अगर ये चीज उनके दिमाग में रहेगी तो फिर उनके ऊपर एक्स्ट्रा प्रेशर आ जाएगा और वो अपने उस प्रोसेस पर कायम नहीं रह पाएंगे।
वेंकटेश अय्यर की अगर बात करें तो आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई थी। हालांकि वहां पर उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा जिसकी उम्मीद की जा रही थी और इसी वजह से वेंकटेश अय्यर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया।
वेंकटेश अय्यर के मुताबिक वो अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहे हैं लेकिन भारतीय टीम में वापसी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। अय्यर ने कहा कि वो ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि इससे उनके गेम पर असर पड़ सकता है।
मैं कमबैक के बारे में सोचकर ज्यादा प्रेशर नहीं डालना चाहता - वेंकटेश अय्यर
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान वेंकटेश अय्यर ने कहा "मैं बिल्कुल भी कमबैक के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं तब भारतीय टीम के लिए खेला जब इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था। इसलिए मैं अभी भी उसी तरह से चीजों को रखना चाहता हूं। जितना ज्यादा दबाव मैं अपने ऊपर डालुंगा अपने प्रोसेस से उतना ही दूर होता जाउंगा। मेरे दिमाग में इस वक्त बस एक ही बात चल रही है कि मुझे 100 पर्सेंट फिट क्रिकेटर बनना है, जैसा मैं पहले था। मुझे अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ बैटिंग और बॉलिंग करनी है। ये तब होगा जब मैं ज्यादा से ज्यादा डोमेस्टिक मुकाबले खेलुंगा। इसलिए मेरा फोकस इस वक्त एमपी की तरफ से खएलने पर है। जब मैं एक बार शीशे में खुद को देखकर ये कह सकूं कि मैं भारत की तरफ से खेलने के लिए तैयार हूं, तब इस बारे में सोचुंगा।"