टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कुलदीप यादव के मुताबिक अपनी गेंदबाजी के अलावा वो बैटिंग पर भी काम कर रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर टीम के लिए योगदान दिया जा सके।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान एक समय भारतीय टीम के आठ विकेट सिर्फ 208 रन तक ही गिर गए थे। इसके बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। कुलदीप यादव ने 13 गेंद पर नाबाद 9 रन बनाए और जसप्रीत बुमराह ने 16 रनों की पारी खेली।
मैं नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करता हूं - कुलदीप यादव
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलदीप यादव से उनकी गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं। मैं 10-15 रन बनाने की कोशिश करता हूं, जिससे टीम को मदद मिल सके। 25 रनों के आस-पास की हमने जो साझेदारी की थी, उसकी वजह से टीम 230 का टार्गेट देने में कामयाब रही। ऐसा नहीं है कि मैं केवल मैचों में ही बैटिंग कर रहा हूं। मैं प्रैक्टिस में भी बल्लेबाजी कर रहा हूं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लखनऊ में 100 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 6 मैचों में लगातार छठी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 229/9 का मामूली स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया।