भारतीय टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव की हाल ही में सर्जरी हुई है और वो एक बार टीम में वापसी के लिए अपने फिटनेस के ऊपर ध्यान दे रहे हैं। इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पहला मैच खेलते हुए वो बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे और वापस पवेलियन चले गए थे। हालांकि अंत में उन्होंने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। इस मैच में चोटिल होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। केदार जाधव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "सर्जरी के बाद मैं उसके ऊपर अपडेट देने से झिझक रहा था, लेकिन अब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि आप सब मेरी ताकत और प्रेरणा हैं। मैं टीम में वापसी के लिए अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहा हूं।" After the surgery i was reluctant to post my updates but now i realise, you all are, my strength & my motivation which keeps me going forward. I am striving & working hard on my fitness to start playing soon.. pic.twitter.com/t3wRtSXaOT — IamKedar (@JadhavKedar) June 23, 2018 केदार जाधव काफी समय से चोटिल चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में 15 जून को हुए यो-यो टेस्ट में हिस्सा भी लिया था। चोटिल होने से पहले जाधव टीम का अहम हिस्सा था। वो बल्ले और गेंद दोनों के साथ काफी अहम किरदार निभा रहे थे और विराट कोहली को भी उनके ऊपर काफी विश्वास है। केदार जाधव ने भारत के लिए खेलते हुए 40 एकदिवसीय मुकाबलों में 39.9 की औसत और 109.02 की शानदार स्ट्राइक रेट से 798 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंद के साथ उन्होंने 16 विकेट भी लिए हैं। केदार जाधव एक बार फिर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं और पुरानी लय में लौट आते हैं, तो अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में वो भारतीय टीम के लिए अहम किरदार निभा सकते हैं।