मैं अपनी काबिलियत पर किसी भी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता हूँ: शिखर धवन

Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में टीम की गलतियों के बाद शानदार वापसी और विश्व क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर बयान दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही वनडे सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में निराशाजनक हार के बाद मोहाली एकदिवसीय में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को करारी मात दी। सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच में शिखर धवन ने भी 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। बाएँ हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम की शानदार वापसी को लेकर कहा कि हम परिस्थितियों से बहुत चीजें सीखते हैं। खासतौर पर इस सीरीज के दौरान जब हमने टेस्ट सीरीज के कोलकाता टेस्ट में ख़राब प्रदर्शन किया, तो हमने नागपुर टेस्ट में उम्दा वापसी की और जीत हासिल की। ऐसा ही वनडे सीरीज में हुआ जब धर्मशाला वनडे में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, तो दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। धवन ने निजी राय रखते हुए क्रिकेट जगत में किसी भी टीम को चुनौती देने को लेकर आगे कहा कि जब आप एक टीम के रूप में अपनी विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रमण करने उतरते हैं, तो आप भी विपक्षी खिलाड़ियों की तरह ही मैदान में जीत के लिए जाते हैं और जब मुकाबले में हमें किसी भी प्रकार का मौका मिलता है, तो हम उस मौके का फायदा उठा कर विपक्षी टीम को हराने का दम रखते हैं। व्यक्तिगत तौर पर अगर मैं अच्छी बल्लेबाजी करने लगता हूँ, तो मैं किसी भी टीम के खिलाफ अपनी काबिलियत पर शानदार प्रदर्शन कर सकता हूँ। शिखर धवन ने अपनी और भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद आगामी मैचों में भी जताई है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का निर्णायक और आखिरी मैच विशाखापट्टनम में खेला जायेगा। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज का आयोजन 20 दिसंबर से होगा।