आईपीएल 2022 (IPL) के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें थोड़ा कॉन्फिडेंस मिले तो वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
सरफराज खान पहली बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने टीम का ट्रेनिंग कैंप ज्वॉइन भी कर लिया है। सरफराज अपनी नई टीम की तरफ से खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
सरफराज के मुताबिक अगर उनके ऊपर भरोसा जताया जाए तो फिर वो टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा "अगर कोई मुझे वो कॉन्फिडेंस दे और मेरे ऊपर विश्वास जताए तो मैं जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता हूं। ये ऐसा ही है कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि मैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल सकता हूं लेकिन मुझे पता था कि मौका मिलने पर मैं जबरदस्त खेल दिखा सकता हूं। मैं अपने रेड बॉल गेम पर चार-पांच साल से मेहनत कर रहा था। इसी तरह आईपीएल में भी एक ऐसा दिन आएगा जब मैं बड़े रन बनाऊंगा।"
आपको बता दें कि सरफराज खान इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। कुल मिलाकर अभी तक उन्होंने 40 मुकाबले लीग में खेले हैं और 23.21 की शानदार औसत से 441 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगामी सीजन में सरफराज खान अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेंगे। रणजी ट्रॉफी में वो काफी शानदार फॉर्म में थे और अपने उसी फॉर्म को वो आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। पिछली बार की तरह इस बार भी टीम की कमान युवा कप्तान ऋषभ पंत के हाथों में है।