ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के चयन पर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाएं की जा रही हैं। आशीष नेहरा को 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है। नेहरा ने 9 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापसी की है। भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर आशीष नेहरा ने क्रिकेट जगत में उठ रही प्रतिक्रियाओं का जवाब दिया है। हाल ही में एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट को दिए गए इंटरव्यू में आशीष नेहरा ने अपनी वापसी को लेकर कहा कि 'वह जानते हैं कि उनका शरीर अभी खेलने की अवस्था में नहीं है लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि खेलना और नहीं खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। वह अभी फिट हैं और भारत के लिए 2 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं'। आशीष नेहरा ने अपनी उम्र और फिटनेस को लेकर आगे कहा कि मेरे लिए चिंता का विषय मेरा शरीर है, जिसके ऊपर मैं बहुत मेहनत कर रहा हूँ। मैं अभी आगे और क्रिकेट खेल सकता हूं लेकिन एक 38 वर्षीय गेंदबाज के लिए यह मुश्किल नजर आता है। आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगातार दूर रहने और आगे खेलने को लेकर भी कहा, "मैंने पिछले 7 से 8 साल तक बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला और इस कारण मैं अब खेलना चाहता हूँ। मैंने पिछले 4 साल से अपने आप को क्रिकेट खेलने के लिए मजबूत किया है और मैं क्रिकेट खेलता हुआ नजर भी आया हूं। मेरा शरीर अभी जवाब देता है, जिसके कारण मुझे परेशानी होती है। मुझे लगता है कि अगर मैं फिट हूं, तो मैं भारतीय टीम के लिए खेल सकता हूँ और अभी मुझे अपनी फिटनेस पर पूरा भरोसा है। इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल हूं"। भारतीय चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आशीष नेहरा का चयन कर सभी को चौंका दिया था। आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लम्बे समय बाद वापसी की है, उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के रूप में खेला था और अब वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आयेंगे।