एमएस धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए खाना और सोना छोड़ सकता हूं: मोहम्मद शहजाद

क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। माही छोटे खिलाड़ियों को उपर लाने के लिए भी जाने जाते हैं। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद ने धोनी के साथ अपनी तगड़ी बोन्डिंग बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने मेरे प्रदर्शन को सुधारने में भी योगदान दिया है। क्रिकबज से बात करते हुए इस अफगानी खिलाड़ी ने कहा कि 2014 में मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तब मैं धोनी के पास गया था। आगे वह कहते हैं कि मैंने कहा धोनी भाई मेरी दाढ़ी के बाल भी सफेद हो गए हैं प्रदर्शन भी नहीं हो रहा। तब माही ने उन्हें सलाह दी कि छोटे से दिमाग को 10 जगह लगाने की बजाय सिर्फ क्रिकेट पर लगाओ। क्रिकेट के अलावा कुछ भी नहीं सोचने की राय उन्होंने मानी और प्रदर्शन में सुधर हुआ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मैं जब भी धोनी के साथ बैठता हूँ तो क्रिकेट की बातें करते हैं और यह खिलाड़ी मुझे पसंद है। एक और दिलचस्प बात उन्होंने यह बताई कि मुझे खाना और सोना पसंद है लेकिन धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए मैं खाना और सोना भी कुरबान कर सकता हूँ और किया भी है। धोनी के मुरीद मोहम्मद शहजाद ने माही की बायोपिक फिल्म को इंटरनेट पर सर्च किया था लेकिन नहीं मिली, इसके बाद उन्होंने 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' को 2 से 3 बार देखा। भारत से लगाव होने के कारण मोहम्मद शहजाद को फ़िल्में देखना भी पसंद है और अजय देवगण के अलावा शाहरुख़ खान उनको अच्छे लगते हैं। अक्सर वे फिल्म देवदास को देखते हैं। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण 14 जून को किया था और दो दिन में मैच गंवा दिया लेकिन वे यहां खेलकर उत्साहित महसूस करते हैं।