भारत की हर एक फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग टीमें होंगी, पूर्व दिग्गज कप्तान ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय टीम को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम को लेकर आया बड़ा बयान (Photo Credit - BCCI)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम की फ्यूचर में तीन टीमें हो सकती हैं। कपिल देव के मुताबिक वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट के लिए भारत के पास अलग-अलग टीम होगी।

कपिल देव ने कहा कि टीम में जब लगातार बदलाव होते रहते हैं तब कई सारे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है। उनके मुताबिक टीम में बदलाव ठीक है लेकिन जब मैन ऑफ द मैच वाले खिलाड़ी को ही चेंज कर दिया जाए तो फिर वो सही नहीं होता है।

भारत के पास तीन अलग-अलग टीमें होंगी - कपिल देव

कपिल देव ने गल्फ टाइम्स से बातचीत में भारतीय टीम को लेकर ये प्रतिक्रियाएं दीं। उन्होंने कहा,

जब आप लगातार टीम में बदलाव करते हैं तो फिर उसका एक दूसरा पहलू ये भी है कि इससे कई सारे क्रिकेटर्स को अपने देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है। मेरे हिसाब से फ्यूचर में भारत की तीन टीमें होंगी। हर एक फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम होगी। टी20 के लिए अलग, वनडे के लिए अलग और टेस्ट की टीम अलग होगी। अगर आप ऐसा करते हैं तो फिर खिलाड़ियों का पूल काफी बड़ा हो जाएगा। हालांकि जब आप एकाध बदलाव करते हैं तो समझ में आता है लेकिन जब आपके मैन ऑफ द मैच को ही ड्रॉप कर दिया जाए और उसकी जगह किसी दूसरे को खिलाया जाए तो फिर ये चीज समझ से बाहर है।

आपको बता दें कि हाल ही में कुलदीप यादव के साथ बांग्लादेश टूर पर जो कुछ हुआ था, उससे हर कोई हैरान था। प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बावजूद कुलदीप यादव को अगले मैच से ड्रॉप कर दिया गया था और इसको लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं।

Quick Links