टीम इंडिया के युवा धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं और हो सकता है कि आगे चलकर वो टीम इंडिया के लिए वनडे में भी खेलें।
रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करके टीम को मैच जिताया था। उन्होंने निचले क्रम में आकर 14 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टी20 मुकाबले में भी केवल 9 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए थे।
रिंकू सिंह वनडे में भी खेल सकते हैं - आशीष नेहरा
आशीष नेहरा ने रिंकू सिंह को टी20 का काफी जबरदस्त प्लेयर बताया है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
ये पहली बार नहीं है, जब रिंकू सिंह ने इस तरह की बल्लेबाजी की हो। हम काफी समय से उनके रोल और उनके पावर के बारे में चर्चा कर रहे हैं। ना केवल बल्लेबाजी, बल्कि फील्डिंग के दौरान भी वो खुद को जिस तरह से झोंक देते हैं, उससे पता चलता है कि वो काफी जबरदस्त इंसान हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए वो काफी उपयोगी साबित होंगे। क्या पता वो कल वनडे क्रिकेट भी खेलते हुए नजर आएं। मैं उन्हें आगे चलकर वनडे में खेलते हुए देख रहा हूं। वो चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर खेल सकते हैं।
रिंकू सिंह ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का मौका मिलता है तो फिर वो इम्पैक्ट डालने के लिए तैयार हैं। रिंकू के मुताबिक वर्ल्ड कप में खेलना उनके लिए काफी बड़ी बात होगी और इसके लिए वो जमकर मेहनत कर रहे हैं।