बॉल टैम्परिंग मामले के बाद लगातार चार दिनों तक रोया था: स्टीव स्मिथ

बॉल टैम्परिंग के बाद एक साल का प्रतिबन्ध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने कहा है कि इस विवाद में फंसने के बाद वे लगातार 4 दिनों तक रोये थे। आगे उन्होंने कहा कि मैं उस समय काफी तनावपूर्ण स्थिति से गुजरा था और खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास मेरे करीबी, दोस्त और परिवार के सदस्य हैं इसलिए मैं उन पलों को भुला पाने में कामयाब हो पाया हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में कैमरन बैंक्रोफ्ट से गेंद के साथ छेड़छाड़ कराने के अपराध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीन खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया। इसमें डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ पर 1-1 साल और कैमरन बैंक्रोफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा हुआ है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आने वाले समय में डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान नहीं बनाया जाएगा। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक बार फिर एक टी20 लीग के जरिये मैदान पर उतर रहे हैं। दोनों कनाडा की टी20 लीग में खेलेंगे। स्मिथ अपनी मैच फीस कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले कम्युनिटी क्रिकेट को दान कर देंगे। वॉर्नर इस टूर्नामेंट में टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल इंग्लैंड में एकदिवसीय सीरीज के लिए जाएगी। इन दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में अंतिम टेस्ट खेला था। इसके बाद उनकी यह पहली सीरीज होगी। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कम अनुभव वाले खिलाड़ियों के साथ कंगारुओं का प्रदर्शन इंग्लैंड में वन-डे सीरीज के दौरान कैसा रहता है।