2010 के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में अपनी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है। कार्तिक का ये बयान महेंद्र सिंह धोनी के संदर्भ में आया है। कार्तिक ने कहा कि टीम में कोई साधारण खिलाड़ी नहीं बल्कि धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे, इसलिए उनको मौका नहीं मिला। अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले कार्तिक ने कहा मैं उतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा था। उस समय टीम में प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी थी और उसके बाद धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी थे। विश्व क्रिकेट में वो उस वक्त तक काफी नाम कमा चुके थे और उसके बाद भारत के सबसे सफल कप्तान भी बने। इसलिए मेरा मानना है कि किसी साधारण खिलाड़ी की वजह से मुझे भारतीय टीम से बाहर नहीं किया गया, ये एम एस धोनी थे जो कि बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। कार्तिक ने कहा कि टीम में बने रहने के लिए मैं उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया। अब मुझे एक और मौका मिलाा है और मैं अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करुंगा। गौरतलब है दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में खेला था, वो उनके करियर का 23वां टेस्ट मैच था। उसके बाद से भारतीय टीम ने 87 टेस्ट खेले, जिनमें कार्तिक टीम में नहीं थे। धोनी के कारण 2014 तक वह टेस्ट टीम से बाहर रहे और उसके बाद ऋद्धिमान साहा ने टीम में जगह बना ली थी हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले साहा के चोटिल होने से कार्तिक को एक बार फिर मौका मिला है। कार्तिक ने हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी की थी और उनकी कप्तानी में केकेआर की टीम प्लेऑफ में भी जगह बनाने में कामयाब रही थी। भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मैच बैंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट मैच खेल रही है।