इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक एक कप्तान के तौर पर वो खुद को सबसे कम अहमियत देते हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि वो ये नहीं मानते हैं कि वो कप्तान हैं तो उनकी अहमियत काफी ज्यादा है। टीम के बाकी खिलाड़ियों को महत्व देना ज्यादा जरूरी है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो पिछले कुछ समय से वो भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनके सामने वर्ल्ड कप जैसा बड़ा इवेंट है और वो चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया जाए। हाल ही में भारत ने रोहित शर्मा की ही कप्तानी में एशिया कप का टाइटल जीता था और इसी वजह से उनके हौंसले बुलंद होंगे।
एक कप्तान के तौर पर मैं खुद को अहमियत नहीं देता हूं - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने बताया कि कप्तानी में उनकी फिलॉसफी क्या रहती है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा,
जिस तरह से मैं कप्तानी के बारे में सोचता हूं, आप खुद सबसे अहम खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि बाकी 10 खिलाड़ी आपसे ज्यादा अहम हैं। ये कप्तानी को लेकर मेरी फिलॉसफी रहती है, क्योंकि आपको उन 10 खिलाड़ियों से ही उनका बेस्ट निकलवाना होता है।
रोहित शर्मा की अगर बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान काफी ज्यादा रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने पांच शतक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया था। टीम चाहेगी कि वो इस बार भी उसी तरह का परफॉर्मेंस करें। भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के लिए कप्तान रोहित शर्मा का रन बनाना काफी जरूरी है। रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करते हैं तो फिर बड़ी पारी खेलते हैं और टीम को एकतरफा जीत दिला देते हैं।
भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। इस बार टीम के पास सुनहरा मौका है।