"भारतीय टीम को अपने टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव नहीं करना चाहिए"

India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021

पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को अपने टी20 क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव नहीं करना चाहिए। उनका मानना है कि अगर भारतीय टीम जीत गई होती तो फिर कोई उनके इस तरीके पर सवाल ना उठाता। उनके मुताबिक टीम के खेलने का तरीका सही है और इसमें किसी बदलाव की जरूरत नहीं है।

दरअसल भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इन दोनों ही मैचों में ज्यादा रन नहीं बना पाई। इसके बाद कई सारे एक्सपर्ट्स का मानना था कि टीम को अपने टी20 खेलने के अंदाज में बदलाव की जरूरत है। उनके मुताबिक भारत को इंग्लैंड की तरह खेलना चाहिए।

भारतीय टीम को अगर जीत मिलती तो उनके टेम्पलेट पर सवाल ना उठते - अजित अगरकर

हालांकि अजित अगरकर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत गई होती तो फिर इस तरह के सवाल नहीं उठते। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,

ये एक ऐसा टूर्नामेंट रहा है जिसमें भारतीय टीम ने अच्छा नहीं खेला है। उन्होंने दो मैचों में अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से नहीं खेला। अगर उनका परफॉर्मेंस इन मैचों में शानदार रहता तो शायद हम उनके ऊपर सवाल नहीं उठा रहे होते। मुझे कोई कारण नहीं नजर आता है कि क्यों भारतीय टीम को सिर्फ दो हार के बाद अपने टेम्पलेट में बदलाव करने की जरूरत है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ बिल्कुल भी खुलकर नहीं खेल सकी। टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने धीमी पारियां खेली और इसी वजह से वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि टीम के बल्लेबाजों की काफी आलोचना हुई।

Quick Links