"मुझे नहीं लगता एमएस धोनी IPL 2022 का पूरा सीजन खेलेंगे"

एमएस धोनी अगले सीजन के दौरान संन्यास ले सकते हैं
एमएस धोनी अगले सीजन के दौरान संन्यास ले सकते हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो चुकी है, क्योंकि इस खिलाड़ी को सीएसके द्वारा रिटेन किये जाने की ख़बरें हैं। आईपीएल के अलगे सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है और उससे पहले सभी टीमों को अपने 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है। धोनी को भी रिटेन किये जाने की खबरें आ रहीं हैं और इसी वजह से उनके अगले सीजन में भी खेलने की उम्मीद है। हालांकि न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल को नहीं लगता है कि धोनी आईपीएल 2022 का पूरा सीजन खेलेंगे।

आईपीएल टीमों के लिए अपने रिटेन किये गए खिलाड़ियों को चुनने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। प्रत्येक टीम अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें 3 भारतीय और 1 विदेशी खिलाड़ी हो सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा भी एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज और मोइन अली या फिर सैम करन में से किसी एक को रिटेन कर सकती है।

फाफ डू प्लेसी लेंगे एमएस धोनी की जगह - साइमन डूल

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने कहा कि एमएस पूरे आईपीएल 2022 सीज़न में नहीं खेल सकते हैं और फाफ डू प्लेसी केवल सीजन के बीच कप्तान बनाये जा सकते हैं। चेन्नई में धोनी के आखिरी मैच के बाफ फाफ को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। डूल ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,

जब एमएस धोनी अपना अंतिम मैच खेलने का फैसला करते हैं, तो फाफ डू प्लेसी अगले साल अप्रैल-मई में कप्तानी संभालेंगे। यह मेरी सोच है और मुझे नहीं लगता कि एमएस धोनी पूरा सीजन खेलेंगे। फाफ डू प्लेसी उनकी जगह लेंगे। लेकिन एक घरेलू मैच होगा जहां वे घोषणा करेंगे कि यह एमएस धोनी का आखिरी गेम होगा और फाफ वहां से जिम्मेदारी संभालेंगे।

डूल ने आगे सीएसके के लिए एमएस धोनी के के अलावा अन्य खिलाड़ियों के नाम बताये, जिन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि धोनी सबसे पहला नाम है और उनके अलावा, सीएसके रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकता है। उनके अंतिम और विदेशी खिलाड़ी के रूप में फाफ डू प्लेसी हो सकते हैं।

रविंद्र जडेजा, वह मिस्टर चेन्नई भी हैं। उन्हें बरकरार रखना है। ऋतुराज गायकवाड़ से हमने जो देखा, मुझे लगता है कि उन्हें बरकरार रखा जाना चाहिए। आप उसे कहीं भी जाने नहीं देना चाहते और टॉप ऑर्डर में उसकी तथा फाफ डू प्लेसी की जोड़ी को नहीं तोड़ना चाहते।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar