दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अब टीम इंडिया में जगह पक्की हो गई है और फिलहाल उनकी जगह पर किसी दूसरे स्पिनर को टीम में नहीं लिया जाएगा।
हरभजन सिंह से जब पूछा गया कि क्या युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी फिर से टीम में जगह बना पाएगी तो उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट के लिए ये काफी कठिन होगा।
उन्होंने कहा कि ' ये कतई आसान नहीं होगा। अगर वर्तमान स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी थोड़ी मुश्किल होगी। जडेजा और अश्विन को टीम में जगह बनाने के लिए काफी कडी मेहनत करनी होगी।
उन्होंने कहा कि 'इस समय कुलदीप और चहल काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इन दोनों गेंदबाजों की जगह अश्विन और जडेजा को टीम में जगह मिलेगी। हालांकि आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि आगे क्या होने वाला है'।
उन्होंने कहा कि कुलदीप और चहल की जोड़ी की सबसे खास बात ये है कि ये कलाई वाले स्पिनर हैं। जो कि परिस्थितियों के मुताबिक पिच का फायदा उठाने में सक्षम हैं। चहल काफी अच्छी गुगली डालते हैं और कुलदीप यादव भी दोनों तरफ से गेंद को स्पिन कराने में माहिर हैं।
हरभजन ने कहा कि कुलदीप यादव का रॉन्ग वन काफी प्रभावशाली है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर में जिस तरह की गेंदबाजी चाहिए उनके पास वो एक्स फैक्टर है।
हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडेन गार्डेन मैदान में कुलदीप यादव द्वारा ली गई हैट्रिक की भी जमकर तारीफ की और उस समय को याद किया जब इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उन्होंने हैट्रिक ली थी।
उन्होंने कहा कि ' वही टीम, वही लम्हा, वही मैदान और फिर से उसी उम्र का एक स्पिनर। हरभजन ने कहा कि ' जब मैं मैंने कुलदीप को गेंदबाजी करते देखा तो मुझे साल 2001 के मार्च की वो दोपहर याद आ गई। जब मैंने हैट्रिक ली थी।
हरभजन ने कहा कि किसी भी युवा स्पिनर के लिए अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही हैट्रिक विकेट लेना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। ये एक माइलस्टोन है जिसे हर क्रिकेटर अपने करियर में हासिल करना चाहता है।
आपको बता दें कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में हैट्रिक लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।
Published 23 Sep 2017, 13:14 IST