सरे काउंटी के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट एलेक स्टीवर्ट ने हाल ही में कहा कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में काफी महत्वपूर्ण निभाने वाले हैं। इसके अलावा उनका मानना है कि क्या काउंटी क्रिकेट ने खेलने से उन्हें फायदा होगा कि नहीं यह सीरीज के बाद पता चल ही जाएगा। एलेक स्टीवर्ट ने पीटीआई से कहा, "विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज से पहले एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेली है। विराट कोहली को हालातों के हिसाब से खुद को ढालना आता है और मेरे हिसाब से वो टेस्ट सीरीज में काफी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। विराट के रिकॉर्ड इंग्लैंड में और खराब नहीं हो सकते, वो आगे जाकर बेहतर ही होंगे। वो एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और उन्हें मुश्किल स्थिति में सफल होना आता है।" विराट कोहली को आईपीएल के बाद मई महीने में इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए सरे के साथ काउंटी खेलने के लिए करार किया था। हालांकि चोटिल होने के कारण विराट कोहली काउंटी नहीं खेल पाए थे। इसको लेकर स्टीवर्ट ने कहा, " विराट कोहली ने इंग्लैंड में ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं और उनकी काबिलियत के हिसाब से उनका रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है। इस सीरीज के बाद पता चल जाएगा कि विराट कोहली को आराम करने का फायदा हुआ कि नहीं।" भारतीय क्पतान विराट कोहली के लिए मौजूदा इंग्लैंड दौरा काफी अहम माना जा रहा है। साल 2014 में कोहली इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। विराट कोहली इस बार न सिर्फ अपना रिकॉर्ड इंग्लैंड में बेहतर करना चाहेंगे, बल्कि उनके सामने टीम को जीत दिलाने की भी चुनौती होगी। विराट कोहली के अलावा चेतश्वर पुजारा और इशांत शर्मा भी इस साल काउंटी क्रिकेट खेले हैं और इन दोनों को इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव भी है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा।