मुंबई इंडियंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ चरण में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। पिछले 2 मैचों में जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत उसके ऑलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी है। किरोन पोलार्ड,हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी इस टीम को अपने ऑलराउंड खेल से मजबूती देते हैं। अपने बेहतरीन ऑलराउंड खेल से इन सभी खिलाडियों ने सभी को प्रभावित किया है। लेकिन हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने खेल से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी क्रुणाल ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रेस से बातचीत के दौरान क्रुणाल ने कहा, 'मुझे लगता है टीम के लिए मैं एक ऑलराउंडर की भूमिका में हूं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ मुझे फील्डिंग में भी टीम के लिए योगदान देना जरुरी है। मैं बल्लेबाजी के समय सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के समय सिर्फ गेंदबाजी के बारे में सोचता हूँ कि कैसे मैं अपनी टीम के लिए योगदान दे सकूँ। यह कोई आसान खेल नही है कि आप जाओं और अपने शॉट्स खेलने लगो। मैं परिस्थितियों को देख अपने आप को ढालने की कोशिश करता हूं।' यह भी पढ़ें : क्रुणाल पांड्या ने एबी डीविलियर्स को चौथी बार आउट कर ख़राब इशारा किया उन्होंने आगे कहा, टीम को फायदा मिले, मैं वैसा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मेरा काम टीम के लिए योगदान देना हैं, जिसे मैं बखुबी निभाना चाहूँगा।' बड़ौदा के लिए खेलने वाले इस ऑलराउंडर ख़िलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल 2 करोड़ रुपए में ख़रीदा था। अपने ऑल राउंड खेल की वजह से इस ख़िलाड़ी ने मुंबई के लिए लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी का जिम्मा और पारी के बीच में गेंदबाजी का जिम्मा संभाले हुआ है। आईपीएल 9 में क्रुणाल ने 237 रन बनाए जबकि 6 विकेट चटकाए थे। इस आईपीएल में उन्होंने इस प्रदर्शन से बढ़ कर किया है। अभी तक खेले गए 9 मैचों में गेंदबाजी के साथ 10 विकेट और बल्लेबाजी के साथ 136 रनों का योगदान दिया है। क्रुणाल पांड्या के शानदार प्रदर्शन के साथ मुंबई ने अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करना है, फिर उसका मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से 6 मई को दिल्ली में होगा।