सौराष्ट्र के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने अपने फिटनेस लेवल और खुद को चुनौतीपूर्ण बनाए रखने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेल्डन जैक्सन के मुताबिक वो दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी जैसे दिग्गजों को देखकर काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं। जिस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी भी अपने फिटनेस को बरकरार रखा है, उससे उन्हें काफी मोटिवेशन मिलता है।
शेल्डन जैक्सन डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बना चुके हैं। कई सालों से सौराष्ट्र के लिए वो लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। हालांकि अभी तक उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है। इससे कोई भी खिलाड़ी हताश और निराश हो सकता है लेकिन शेल्डन जैक्सन का मानना है कि कुछ भी हो सकता है और वो अपने आपको लगातार बेहतर करना चाहते हैं।
मौका मिलने पर ही मैं अपनी काबिलियत दिखा सकता हूं - शेल्डन जैक्सन
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान शेल्डन जैक्सन ने कहा "जब मैं दिनेश कार्तिक और एम एस धोनी को देखता हूं तो मुझे काफी मोटिवेशन मिलता है। केकेआर टीम में मैं दिनेश कार्तिक के साथ और मैंने उनका पूरा ट्रांसफॉर्मेशन देखा है। वो मेरे लिए एक सच्चे प्रेरणा के स्त्रोत हैं और मैं अपने करियर के जिस स्टेज पर हूं वो मेरे लिए एक मोटिवेशन की तरह हैं। अगर आपको चांस ही नहीं मिलेगा तो फिर आप कहां पर इम्पैक्ट डालेंगे। मैं कभी भी किसी के सेलेक्शन पर कमेंट नहीं करता। मैं केवल अपने बारे में पूछ सकता हूं कि मेरा चयन क्यों नहीं हुआ। मैं कभी सेलेक्टर्स से ये नहीं पूछुंगा कि मेरा चयन क्यों नहीं किया गया। अगर मैं अच्छा खिलाड़ी ना होता तो 90 से ज्यादा मैच 50 के करीब की औसत से ना खेल पाता। मेरे सफेद गेंद के आंकड़े और लाल गेंद के आंकड़े दोनों ही अलग-अलग विषय हैं।"