मैं मैदान पर अपना 120 प्रतिशत देता हूं: विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं तो पूरे जज्बे के साथ उतरते हैं। फील्डिंग हो या बैटिंग कोहली के अंदर गजब का जज्बा नजर आता है। अब खुद कोहली ने कहा है कि वो मैदान पर अपना 120 प्रतिशत देते हैं। उनका कहना है कि अगर वो मैदान पर अपना सब कुछ नहीं झोकेंगे तो उनका खेल उस स्तर का नहीं हो पाएगा। इसलिए वो हर मैच में अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हैं। एक अंग्रेजी अखबार से इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा कि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं या क्या सोचते हैं वो इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं और लोगों की उम्मीदों के बोझ से भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है। क्योंकि अपने खेल के लिए वो उच्च मानक तय करते हैं। कोहली ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं हमारी टीम मैच जीते, उसके लिए मैं अपना 120 प्रतिशत देता हूं। इसलिए मुझे काफी कड़ी मेहनत करने की जरुरत होती है। अगर मैदान पर मैं जी-जान लगाकर नहीं खेलूंगा तो मेरे खेल का स्तर गिरता चला जाएगा। यही वजह है कि मैं अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देता हूं, लेकिन अब ये मेरी आदत का हिस्सा बन गया है। ये मेरी लाइफस्टाइल की एक प्रक्रिया बन गई है। मैं अभ्यास सत्र में भले ही हिस्सा ना लूं लेकिन ट्रेनिंग सत्र में जरुर हिस्सा लेता हूं। उन्होंने कहा कि जब आप तीनों प्रारुपों में खेल रहे होते हैं तो फिटनेस काफी अहम हो जाती है। विराट कोहली ने कहा कि देश के लिए खेलना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। फिर उनके बारे में कोई कुछ भी कहे, इससे उन्हें जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी मैच को हल्के में नहीं लेता और हर मैच में अपना सबकुछ झोंक देता हूं। गौरतलब है विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं और लगातार मैच खेल रहे हैं और हर प्रारुप में वो लगातार रन बना रहे हैं। वहीं तीनों प्रारुप में लगातार खेलने के बावजूद वो काफी फिट रहते हैं।