मैंने सरफराज खान के पिता के साथ क्रिकेट खेला है...रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सरफराज के पिता के साथ रोहित शर्मा
सरफराज के पिता के साथ रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो सरफराज खान के पिता के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। रोहित के मुताबिक जब वो काफी युवा थे, तब सरफराज के पिता के साथ खेला था और मुंबई क्रिकेट में वो काफी जाना-माना नाम हैं।

सरफराज खान ने अपना डेब्यू राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। सरफराज खान के डेब्यू के समय उनका परिवार वहां मौजूद था। उनके पिता और उनकी पत्नी राजकोट में स्टेडियम में मौजूद थीं और इस दौरान दोनों काफी भावुक नजर आए। पिता ने सरफराज के गले लगकर उन्हें बधाई दी और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। सरफराज के पिता ने रोहित शर्मा से उस वक्त कहा था कि उनके बेटे का ख्याल रखना।

मैंने कांगा लीग में सरफराज के पिता के साथ खेला था - रोहित शर्मा

वहीं अब रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो सरफराज खान के पिता के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने Team Ro के इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा,

मैं युवा खिलाड़ियों के डेब्यू का पूरा लुत्फ उठा रहा था, क्योंकि उनके माता-पिता वहां पर थे। काफी सारा इमोशंस था। जब मैं काफी यंग था तो कांगा लीग में सरफराज के पिता के साथ खेला था। उनके पिता बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। वो काफी आक्रामक खिलाड़ी थे और मुंबई क्रिकेट सर्किल में काफी जाना-माना नाम थे। मैं चाहता था कि उनकी कोशिश और मेहनत की सराहना करूं, क्योंकि उनका बेटे भारत के लिए खेलने में कामयाब रहा। मैं उन्हें बताना चाहता था कि उनके बेटे का टेस्ट कैप उनका भी उतना ही है जितना सरफराज का है।

आपको बता दें कि सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने 2022/23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में छह मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे। इससे पिछला सीजन सरफराज खान का और शानदार रहा था। तब उन्‍होंने 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे। इसी वजह से उनका चयन भारतीय टीम में किया गया।

Quick Links