Rohit Sharma on Dale Steyn : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब वो डेल स्टेन के खिलाफ बैटिंग के लिए गए थे तो उससे पहले 100 बार उनका वीडियो देखा था। रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान डेल स्टेन की जमकर तारीफ की।
डेल स्टेन अपने जमाने के काफी खतरनाक गेंदबाज थे और उनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। उनके गेंदबाजी की सबसे खास बात ये थी कि वो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे। इसकी सबसे बड़ी वजह थी उनका यूनिक गेंदबाजी रनअप। स्टेन का रनअप काफी तेज था, इसलिए बल्लेबाज उनसे खौफ खाते थे और बल्लेबाजों पर एक मानसिक दबाव रहता था।
मुझे डेल स्टेन के खिलाफ बैटल काफी पसंद था - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा के मुताबिक उन्हें डेल स्टेन के खिलाफ बैटिंग करने में काफी मजा आता था। उन्होंने Dubai Eye यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने बैटिंग पर जाने से पहले 100 बार डेल स्टेन का वीडियो देखा था। वो काफी महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने जो कुछ भी अपने करियर में हासिल किया है, उसे देखना काफी शानदार है। उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी शानदार था। ऐसा नहीं है कि मैंने उनके खिलाफ काफी सफलता हासिल की है, बल्कि मुझे इस बैटल में मजा आता था।
आपको बता दें कि डेल स्टेन ने साल 2021 में 31 अगस्त को हर फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। आईपीएल 2012 के दौरान डेल स्टेन ने 154 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी थी। 40 साल के डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से 3 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। वह 2007, 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे। डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका की ओर से 93 टेस्ट और 125 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 439 विकेट चटकाए जबकि वनडे में 196 शिकार किए. टी20 इंटरनेशनल में स्टेन के नाम 64 विकेट हैं। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से कई बार टीम को शानदार जीत दिलाई थी।