टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल यूएई में आईपीएल से पहले एम एस धोनी ने नेट्स में विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस की और इसे देखकर इरफान पठान हैरान हैं। इरफान पठान ने कहा कि उन्होंने कभी एम एस धोनी को इससे पहले विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते नहीं देखा।स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान ने एम एस धोनी के विकेटकीपिंग प्रैक्टिस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। एम एस धोनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो विकेटीकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इरफान पठान ने कहा कि मैंने धोनी के ऐसा पहले करते कभी नहीं देखा।इरफान पठान ने कहा,हमने एक नया वीडियो देखा जिसमें धोनी नेट सेशन के दौरान विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था और ये मेरे लिए काफी नया है। मैंने उनके साथ इतने सालों तक काफी क्रिकेट खेला है। मैंने उनके साथ भारतीय टीम और सीएसके में भी साथ में खेला लेकिन कभी उन्हें विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा। View this post on Instagram Exclusive Video Of Mahi Doing Keeping Drills During Today's Practice Session. 💛🦁 Credits: @chennaiipl A post shared by MS Dhoni Fans Club (130K) (@dhoni.bhakt) on Sep 4, 2020 at 9:56am PDTइरफान पठान ने कहा कि शायद ऐसा इसलिए क्योंकि काफी लंबे समय बाद एम एस धोनी मैदान में वापसी कर रहे हैं। या फिर वो नए गेंदबाजों को जज कर रहे होंगे। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि उन्होंने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है। मेरे हिसाब से नेट में कोई लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था तो शायद वो उस नए गेंदबाज को चेक कर रहे होंगे। लेकिन ये देखकर अच्छा लग रहा है कि वो विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस कर रहे हैं।2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही एम एस धोनी मैदान से दूर हैंआपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही एम एस धोनी ने कोई मुकाबला नहीं खेला है। 19 सितंबर को आईपीएल के पहले मैच से वो मैदान में वापसी करेंगे। एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है धोनी को कोई मैच खेले हुए ऐसे में वो आईपीएल की शुरुआत से पहले लय हासिल करने की कोशिश कर रहे होंगे। View this post on Instagram Admist The Pandemic; People Thronged To Get a Glimpse Of Mahi. INSANE 🙏🏻🤩❤🔥 A post shared by MS Dhoni Fans Club (130K) (@dhoni.bhakt) on Sep 4, 2020 at 11:13am PDTये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस 5 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर हासिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बनी