भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है । लेकिन अब कुंबले ने इस विवाद को खत्म करने का मन बना लिया है। कुंबले ने एनडीटीवी से कहा कि अब उन्हें अपने इस्तीफे के बारे में और कुछ नहीं कहना है। कोहली ने गुरुवार को कहा था कि ड्रेसिंग रूम की बात निजी रखना उचित है। इसे ध्यान रखते हुए कुंबले ने कहा 'मुझे जो कहना है वो मैं कह चुका हूं, अब मुझे ज्यादा कुछ नहीं बोलना।' याद हो कि इस्तीफा देने के बाद कुंबले ने मंगलवार की शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सार्वजनिक पत्र जारी किया था। इसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की असली वजह का खुलासा किया था। कुंबले ने पत्र के माध्यम से बताया कि कोहली को उनके कोचिंग का तरीका 'आरक्षित' लगता है। इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। यह भी पढ़ें : अनिल कुंबले के इस्तीफे पर विराट कोहली ने खुलकर रखे अपने विचार दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें मई के महीने से ही चल रही थी और चैंपियंस ट्रॉफी के पहले साबित भी हो गयी थी। अब तो यहां तक खबर आई है कि दोनों के बीच 6 महीनों से बात बन्द थी। दूसरी तरफ गुरुवार को वेस्टइंडीज में पत्रकारों से बात करते हुए कोहली ने कहा कि कुंबले एक क्रिकेटर के तौर पर हमेशा आदर के पात्र हैं। कोहली ने ड्रेसिंग रूम की मर्यादा बनाये रखने का भी जिक्र किया। अब कुंबले अपना पद छोड़ चुके है। भारतीय टीम को इस घटना को भूलकर आगे बढ़ना होगा और अब टीम को पूरा ध्यान वेस्टइंडीज से होने वाले मैचों पर लगाना पड़ेगा। अभी वेस्टइंडीज पहले की अपेक्षा काफी कमजोर है, लेकिन उन्हें घरेलू माहौल का फायदा मिल सकता है। इसलिए भारतीय टीम कभी भी मेजबान को कम आंकने की भूल नहीं कर सकती। पहले भी कोच और कप्तान के बीच विवाद की खबरें आती रही हैं। लेकिन इस बार जो भारतीय क्रिकेट के साथ हुआ उसका खेल प्रशंसकों को बिलकुल उम्मीद नहीं थी और वो इस घटना से काफी निराश हुए।