मैं दो तरीके से गुगली गेंद कर सकता हूं: युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज शुरु होने से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो दो तरीके से गुगली डाल सकते हैं जिससे बल्लेबाज को आउट करने में आसानी होगी। चहल ने कहा कि वो एक गुगली सिर के नजदीक से कर सकते हैं, जबकि दूसरी गुगली सिर से दूर रख कर सकते हैं। मुझे इससे काफी मदद मिलेगी। बल्लेबाज सिर की स्थिति पर ध्यान रखता है, ऐसे में यह मेरे लिए कारगर साबित हो सकता है। चहल ने कहा कि बाएं हाथ के स्पिनर से ज्यादा विविधता एक लेग स्पिनर के पास होती है। उन्होंने कहा कि बायें हाथ के स्पिनर के पास दो ही विविधता होती है, जबकि लेग स्पिनर के पास 4 विविधता होती हैं। इसी वजह से दाएं हाथ के स्पिनरों को पढ़ने में बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती है। अपने इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे को लेकर भी चहल ने बेबाकी से राय रखी। उन्होंने कहा कि हर दौरा मेरे लिए काफी अहम होता है लेकिन ये दौरा खासकर और भी अहम हो जाता है, क्योंकि मैं यहां पर पहली बार आया हूं। हालांकि इंग्लैंड हो या आयरलैंड दोनों जगह मौसम उपमहाद्वीप की तरह गर्म ही है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मौसम इसी तरह का बना रहे और आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्मी पड़े। गौरतलब है भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर है। आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज रात डबलिन में खेला जाएगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर 29 जून को खेला जाएगा। इसके बाद 3 जुलाई से भारत का इंग्लैंड दौरा शुरु हो रहा है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे, 3 टी20 और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। युजवेंद्र चहल इस दौरे पर काफी अहम गेंदबाज हैं और उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी।

Edited by Staff Editor