Surya Kumar Yadav on David Miller Catch: भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। 29 जून 2024 को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त दी थी। भारत की खिताबी जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम रोल निभाया था। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का बाउंड्री लाइन पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा था। सूर्या के कैच पर जमकर बवाल भी मचा था कि क्या उनके पैर बाउंड्री रोप को छू गये थे। अब इस कैच पर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने कैच को लेकर किया बड़ा खुलासा
डेविड मिलर के कैच को लेकर सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की। अपनी बातचीत के दौरान सूर्या ने बताया, ‘रोहित भाई आम तौर पर लॉन्ग ऑन पर खड़े नहीं होते है। जब गेंद आ रही थी तो एक सेकंड के लिए मैंने उनकी ओर देखा। मैं भागा मेरा लक्ष्य गेंद को कैच करने का था। अगर रोहित भाई मेरे करीब होते तो मैं गेंद उनकी ओर फेंक देता। लेकिन वह करीब नहीं थे। उन चार से पांच सेकंड के अंदर जो कुछ हुआ उसे मैं समझा नहीं सकता।’
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, ‘जब मैंने गेंद को पकड़ा और मैदान के अंदर फेंका और फिर कैच पकड़ा तो मुझे पता था कि मैंने बाउंड्री रोप को नहीं छुआ है। मैं उस वक्त केवल इस बात को लेकर सतर्क था कि जब मैं गेंद को अंदर मैदान की ओर वापस फेंकू तो मेरे पैर रोप को टच नहीं करें। मुझे पता था कि यह कैच ठीक था। पीछे मुड़कर फिर से देखें तो कुछ भी हो सकता था। अगर गेंद 6 रन के लिए चली जाती तो पांच गेंद पर 10 रन रहते। हम फिर भी जीत सकते थे लेकिन रन का अंतर कम रहता।’
सूर्या ने अपने हैरतअंगेज कैच पर आगे कहा, ‘मैंने जो कैच पकड़ा उसकी प्रैक्टिस मैंने अलग-अलग मैदानों पर हवा के हिसाब से की है। मैं उस गेंद पर थोड़ा वाइड खड़ा था क्योंकि हार्दिक और रोहित भाई ने वाइड यॉर्कर के लिए फील्ड सेट की थी और मिलर ने सीथा शॉट लगाया था। मेरे दिमाग में यह साफ था कि मुझे इस कैच को पकड़ना है चाहे कुछ भी हो जाए।