Jasprit Bumrah on His Bowling : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने किस तरह से गेंदबाजी सीखी थी। जसप्रीत बुमराह के मुताबिक उन्होंने इसके लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी, बल्कि टीवी पर देख-देखकर वो सीख गए थे। बुमराह ने कहा कि वो वसीम अकरम और शेन बॉन्ड समेत सभी गेंदबाजों की गेंदबाजी देखते थे और उससे सीखकर खुद उसी तरह बॉल डालने का प्रयास करते थे।
जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो इस वक्त वो दुनिया के नंबर एक गेंदबाजों में से एक हैं। हर एक फॉर्मेट में बुमराह की गेंद आग उगलती हुई नजर आती है। उनकी यॉर्कर के सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं।
"मैं टीवी पर सभी गेंदबाजों को देखता था"
इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम 'एक्सप्रेस अड्डा' में बातचीत के दौरान जब जसप्रीत बुमराह से उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। बुमराह ने कहा,
मैंने कहीं से भी गेंदबाजी की ट्रेनिंग नहीं ली थी, क्योंकि मेरी मां नहीं चाहती थीं कि मैं क्रिकेट खेलूं। वो चाहती थीं कि मैं सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस करूं। इसी वजह से मेरे पास क्रिकेट सीखने का एकमात्र जरिया टीवी ही था। इसी वजह से मैं टीवी पर कभी वसीम अकरम और कभी शेन बॉन्ड को देखकर सीखता रहता था। मेरी कोशिश सिर्फ विकेट लेने की रहती थी और इससे मेरा स्किल डेवलप होता गया।
"यॉर्कर की स्किल मैंने टीवी पर देखकर सीखी"
जसप्रीत बुमराह ने अपने जबरदस्त यॉर्कर का राज भी बताया। उन्होंने बताया कि यह स्किल भी उन्होंने टीवी के जरिए ही सीखी थी। बुमराह ने आगे कहा,
मैं टीवी पर देखता था कि इस तरह की गेंद पर ज्यादा विकेट मिलते हैं। मैं उस वक्त युवा था और जब मैंने देखा कि इस गेंद पर ज्यादा विकेट मिलता है तो फिर इसी तरह से खुद गेंदबाजी करने का प्रयास करता था। इसी तरह से करते-करते मेरे यॉर्कर की स्किल डेवलप हो गई। हालांकि मुझे पता नहीं था कि मैंने यॉर्कर डालना सीख लिया है। जब मैं सीरियस क्रिकेट खेलने लगा तब मुझे इसके बारे में पता चला कि मैंने यह स्किल सीख ली है।