बीसीसीआई की सलाहकार समिति के सदस्यों ने मंगलवार को कोच पद के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया। काफी सारे बड़े नाम जैसे अनिल कुंबले, रवि शास्त्री और टॉम मूडी ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया। बीसीसीआई की सलाहकार समिति के सदस्यों में सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण शामिल है। करीब साढे सात घंटों के इंटरव्यू सेशन में स्टुअर्ट लॉ, एंडी मोल जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने स्काइप के जरिए प्रेजेंटेशन दिया। इंटरव्यू के बाद सौरव गांगुली ने मीडिया से रूबरु होते हुए कहा, "सारा काम आज ही खत्म हो गया है, इसके बाद कोई इंटरव्यू नहीं होगा। कमेटी अब अजय़ शिरके से मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत करेगी। हमने 10 लोगों का इंटरव्यू लिया, हम लोग अपनी पसंद चूज़ कर चुके हैं, इस नाम को सचिव अजय शिरके के पास भेजा जाएगा"। सौरव गांगुली ने आगे कहते हुए कहा, "बीसीसीआई ने हमें कोच के नाम से सेलेक्शन करने का काम दिया था। ये फाइनल किए गए नाम को अध्यक्ष को बताएंगे। इस सेलेक्शन में विराट कोहली और धोनी का कोई लेना देना नहीं था। कोच के नाम पर फैसला जल्द ही लिया जाएगा"। गांगुली ने एक पुरानी बात का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे पास इससे पहले साल 2005 में कोच का चुनाव करने का मौका था। लेकिन मैंने सब कुछ खराब कर दिया। मुझे फिर से कोच पद के सेलेक्शन का मौका मिला है। इस बार सही सेलेक्शन किया जाएगा"। आपको बता दें कि सौरव गांगुली की सिफारिश पर ही ग्रेग चैपल को भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। कोच पद के लिए आए 57 आवेदनों में से सबसे बड़ा नाम अनिल कुंबले का है। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 956 विकेट लिए। जबकि रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में टीम वर्ल्ड कप 2015 और वर्ल्ड टी-20 के लिए सेमीफाइनल में पहुंचाया। इंटरव्यू में केन्या को कोचिंग देने वाले संदीप पाटिल का नाम नहीं था।