मैंने राहुल द्रविड़ से कहा था कि मैं स्पिनर्स को सिखा सकता हूं लेकिन उन्होंने मना कर दिया...पूर्व गेंदबाज का बड़ा दावा

Nitesh
India v Australia - 3rd ODI
कुलदीप यादव विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज एल शिवरामाकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिवरामाकृष्णन ने बताया है कि इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से उन्होंने कहा था कि वो भारतीय स्पिनर्स को कोच कर सकते हैं और उन्हें स्पिन के गुर सिखा सकते हैं। हालांकि द्रविड़ ने ये कहते हुए इंकार कर दिया कि मैं बहुत सीनियर हूं।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को मिली हार के बाद एक फैन ने ट्विटर पर कुलदीप यादव के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने एक जबरदस्त गेंद पर एलेक्स कैरी को बोल्ड कर दिया। इसमें उन्होंने एल शिवरामाकृष्णन को भी टैग किया।

इस फैन ने लिखा "कहीं ना कहीं मुझे लगता है कि कुलदीप यादव ने सही फील्ड के साथ गेंदबाजी नहीं की। जब एडम जैम्पा गेंदबाजी कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ ने काफी अटैकिंग फील्ड लगा रखी थी। इसके बाद एश्टन एगर की गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने काफी अटैकिंग फील्ड लगा रखी थी। यहां पर आपको एल शिवरामाकृष्णन जैसे एक्सपर्ट्स की जरूरत है।"

Some how I felt @imkuldeep18 didn't bowl to right field. When Zampa bowled Smith had a very good attacking field set. Again for Agar Smith field setting was perfect.(7 pff 3 on side field) Here is where you need experts @LaxmanSivarama1 twitter.com/CricCrazyJohns…

मैंने राहुल द्रविड़ से कहा था कि मैं स्पिनर्स को सिखा सकता हूं - एल शिवरामाकृष्णन

इसके बाद एल शिवरामाकृष्णन ने ट्वीट करके कहा "मैंने राहुल द्रविड़ से कोचिंग के लिए कहा था लेकिन उन्होंने कहा कि स्पिनर के साथ उनके नीचे काम करने के लिए मैं काफी सीनियर हूं।"

@trkbins @imkuldeep18 I offered my services to Rahul Dravid and he said that I was too senior to him ,to be working under him-with the spinners .

आपको बता दें कि चेन्नई में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर सिमट गई और मुकाबला हार गई। इसके साथ ही भारत ने ये सीरीज भी गंवा दी। भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया और विराट कोहली ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया और 54 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ उन्हें नहीं मिला।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment