बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मैच के हीरो रहे नवदीन सैनी ने सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन और सफलता पूरी तरह से गौतम गंभीर को समर्पित है। गौरतलब है नवदीप सैनी की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली की टीम ने बंगाल को सेमीफाइनल मुकाबले में एक पारी और 26 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। नवदीप सैनी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए मैच में 79 रन देकर 7 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द् मैच भी चुना गया। गौतम गंभीर ने ही सैनी को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका दिया था। मैच के बाद सैनी ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय गौतम गंभीर को दिया और कहा कि मैं अपनी ये सफलता और ये जीवन पूरी तरह से गौतम गंभीर को समर्पित करता हूं। बिना गौतम भैय्या के मैं कुछ नहीं था, उन्होंने मेरे लिए सब कुछ किया। इससे पहले नवदीप सैनी को भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना था लेकिन उनकी जगह उत्तर प्रदेश के अंकित राजपूत को भेज दिया गया। इसके बाद गौतम गंभीर ने उन्हें रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने को कहा। सैनी ने कहा कि मैं बहुत खुश था कि मैं भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाउंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद मैंने गौतम भैय्या (गौतम गंभीर) को कॉल किया और उन्होंने मुझसे कहा कि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली को आपकी जरुरत है। उन्होंने कहा कि अगर तुम यहां अच्छा प्रदर्शन करोगे तो अपने आप ही भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रुम में पहुंच जाओगे। सैनी ने कहा कि इसके बाद मैंने बिल्कुल भी नहीं सोचा।