मैं इंडियन टीम से ज्यादा अपने घर पर प्रैक्टिस करता हूं...मोहम्मद शमी ने दिया चौंकाने वाला बयान

India Australia Cricket
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में अपने शानदार परफॉर्मेंस के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब वो टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हैं और ब्रेक पर रहते हैं तब भी वो काफी ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं। शमी के मुताबिक भारतीय टीम की बजाय वो अपने घर पर ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं।

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। शमी को एशिया कप के दौरान लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब उन्हें मौका मिला तो फिर उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की।

मैं घर पर काफी ज्यादा प्रैक्टिस करता हूं - मोहम्मद शमी

शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ब्रेक ले लिया था और उनका कहना है कि उन्हें उस वक्त इस ब्रेक की सख्त जरूरत थी। मैच के बाद प्रेस क़ॉन्फ्रेंस के दौरान शमी ने कहा,

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ब्रेक लेना काफी जरूरी था, क्योंकि मैं 6-7 महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा था। मुझे लगा कि मेरी बॉडी को रेस्ट की जरूरत है। मैंने कोच और कप्तान से बात की और उसके बाद आराम लेने का फैसला किया। हालांकि मेरा रेस्ट बिल्कुल रेस्ट की तरह नहीं होता है क्योंकि मैं घर पर काफी ज्यादा प्रैक्टिस करता हूं। मेरे घर पर उस तरह का सेटअप है। इंडियन टीम में जब मैं होता हूं तो उसके मुकाबले अपने घर पर ज्यादा प्रैक्टिस करता हूं।

आपको बता दें कि मोहाली की गर्मी में तेज गेंदबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ही परेशान नजर आए। मैच के बाद जब शमी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब पिच से मदद नहीं मिल रही होती है तो फिर ज्यादा जोर लगाना पड़ता है और तब थकावट महसूस होती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now