वर्तमान समय में सीमित ओवरों की क्रिकेट में कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने योग्य रहता है। सलामी बल्लेबाजों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने जद्दोजहद लगी रहती है, तो मध्यक्रम के बल्लेबाज भी अंत में आकर मौके पर चौका लगाते हुए नजर आते हैं। यदि बात अंत में ताबड़तोड़ और समझदारी से पारी खेलने की बात की जाए, तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को वर्तमान समय में एमएस धोनी से बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। उन्होंने यह बयान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे एकदिवसीय के बाद दिया लेकिन इस बयान को लेकर वह लगातार ट्वीटर पर भारतीय प्रशसंकों द्वारा ट्रोल किये गए। दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की पारी को सँभालते हुए 300 रनों के पार पहुँचाया था। बटलर ने इस दौरान 83 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इंग्लैंड ने यह मैच 16 रनों से जीत कर सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की। इस शानदार प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन ने एक निजी स्पोर्ट्स चैनल से कहा कि मुझे नहीं लगता कि सीमित ओवरों की क्रिकेट में मध्यक्रम में जोस बटलर से बेहतर कोई भी बल्लेबाज फ़िलहाल होगा। भारतीय दर्शक जरुर एमएस धोनी का नाम लेंगे लेकिन बटलर उनसे कही ज्यादा आगे हैं।
"I don't think there's a better middle order batsman in white-ball cricket. The Indians will go nuts because they say MS Dhoni, well Buttler has just gone ahead of him."
Michael Vaughan has the highest praise for England's centurion, Jos Buttler ? pic.twitter.com/OJm1t0z6c9 — Cricket on BT Sport (@btsportcricket) January 21, 2018
अपने इस बयान को लेकर कई दर्शकों ने उन्हें जवाब भी दिया जिसको लेकर माइकल वॉन ने भी सहमति जताई एक दर्शक ने उनसे कहा कि फ़िलहाल बटलर शानदार ख़िलाड़ी होंगे लेकिन करियर के हिसाब वह एमएस धोनी के आस पास भी नहीं है, जिसपर वॉन ने सहमति जताते हुए हाँ कहकर दर्शक के ट्वीट को रि-ट्वीट किया। इसके बाद एक दर्शक को वॉन ने कहा कि मैं मौजूदा फॉर्म के अनुसार बटलर का नाम सबसे ऊपर रखता हूँ लेकिन धोनी मध्यक्रम के सबसे महान बल्लेबाज हैं। बटलर और धोनी के बीच तुलना को लेकर वॉन ने ट्वीटर पर पोल किया जिसमें उन्होंने मौजूदा फॉर्म को ध्यान में रखते हुए दर्शकों से सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को लेकर सवाल पूछा, जहाँ दर्शकों ने सबसे ज्यादा 60% से भी अधिक मत एमएस धोनी को ही दिए हैं।
Correct .. https://t.co/DkdQ1gRYab
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 21, 2018
I said Buttler now !!!! Dhoni is the best ever in that position https://t.co/wtKI71vtcG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 21, 2018
Intrigued what you all think...You are allowed 1 of these 2 now in your team... Who you going for on present form !??
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 22, 2018
इस पोल के नतीजे के बाद वॉन ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि कभी भी भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले इंग्लैंड के खिलाड़ियों का पोल नहीं करना चाहिए वह दर्शकों के ज्यादा चहिते होते हैं। एमएस धोनी और जोस बटलर की तुलना करके माइकल वॉन ने जल्दबाजी दिखाई लेकिन आंकड़ो और रिकॉर्ड के मुताबिक देखा जाए, तो एमएस धोनी जोस बहुत आगे हैं। जोस बटलर ने 102 वनडे मैचों में 38 के औसत से 2651 रन बनाये हैं, तो एमएस धोनी ने 312 वनडे मैचों में 51.55 के औसत 9898 रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी धोनी बहुत आगे नजर आते हैं। बटलर ने 57 टी20 मैचों में 26.68 के औसत से 1014 रन बनाये हैं, तो एमएस धोनी ने 86 मैचों में 36.86 के औसत से 1364 रन बनाये हैं।