मुझे विश्वास है कि मैं एकदिवसीय टीम में वापसी कर सकता हूं: अंजिक्य रहाणे

भारतीय टीम के बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज से बाहर किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो एकदिवसीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे। एक अवॉर्ड समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में रहाणे ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किए जाने से मैं निराश नहीं हूं, क्योंकि इससे मुझे और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिल रही है। मैं वापसी की पूरी कोशिश कर रहा हूं। हालांकि इस वक्त मेरा पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है लेकिन मुझे लगता है कि मैं छोटे प्रारुप में वापसी कर सकता हूं और अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। रहाणे ने कहा कि मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। मुझे वनडे क्रिकेट में जब भी मौका मिला अच्छा प्रदर्शन किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैंने 4 अर्धशतक लगाए थे और मैन ऑफ द सीरीज था। दक्षिण अफ्रीका में मुझे नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए कहा गया और मैंने उस क्रम पर भी अच्छी बैटिंग की। इसलिए मुझे अपनी वापसी पर पूरा विश्वास है। अंजिक्य रहाणे ने ये भी कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में नहीं चुने जाने से उन्हें टेस्ट मैचों की तैयारी का ज्यादा समय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब आपको पता होता है कि आप वनडे टीम में नहीं हैं केवल टेस्ट मैच ही खेलेंगें तो आपके पास तैयारी के ज्यादा मौके होते हैं। उन्होंने कहा कि अभी मेरा पूरा ध्यान अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच पर है। हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं क्योंकि उनके पास राशिद खान जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। गौरतलब है अंजिक्य रहाणे 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान हैं। नियमित कप्तान विराट कोहली इस मैच में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। वो केवल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।