भारतीय खिलाड़ी इशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से तुलना को सकारात्मक तरीके से लेते हैं। उनका कहना है कि अगर लोग उनकी तुलना पूर्व भारतीय कप्तान से कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनमें कुछ प्रतिभा है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने के बाद इशान किशन रातों-रात हीरो बन गए हैं।
वनक्रिकेट से बातचीत करते हुए इशान किशन ने कहा कि मुझे गिलक्रिस्ट की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पसंद है लेकिन धोनी भाई को मैंने मैदान के अंदर और बाहर देखा है। जिस तरह से वह अपनी शांति बरकरार रखते हैं और सबसे मिलते हैं, ये चीजें भी जीवन में मायने रखती हैं। एक बड़ा खिलाड़ी किस तरह से चीजों को चलाता है और क्या करता है आदि मैंने माही भाई में देखा है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।
इशान किशन ने यह भी कहा कि धोनी भाई से तुलना को मैं सकारात्मक तरीके से लेता हूँ। अगर लोग मेरी तुलना एमएस से कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि मेरे अंदर कुछ है, इसलिए वे चाहते हैं कि मुझे उनके स्थान पर देखें। अगर मैं देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों का 70 प्रतिशत कर सकता हूं, तो मुझे ख़ुशी होगी। उन्होंने काफी कुछ किया है, कितने वनडे टीम को जिताए हैं।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में इशान किशन का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। उन्होंने तूफानी अंदाज में खेलते हुए वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जमा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए थे। इस पारी के बाद इशान किशन की चर्चा हर जगह हो रही है। भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट घरेलू सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद क्रिकेट में खेलना है।