ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान मैंने कुछ फैसले लिए थे लेकिन उसका क्रेडिट किसी और ने ले लिया, रहाणे का चौंकाने वाला बयान

Nitesh
Australia v India - 3rd Test: Day 2
Australia v India - 3rd Test: Day 2

भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान उन्होंने कुछ अच्छे फैसले लिए थे लेकिन उसका क्रेडिट किसी और ने ले लिया।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी और इतिहास रच दिया था। एडिलेड में हुए पहले मुकाबले में टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया अपने टेस्ट इतिहास के न्यूनतम स्कोर (36) पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद कप्तान विराट कोहली वापस इंडिया लौट आए थे और बाकी बचे हुए मैचों में रहाणे ने कप्तानी की थी। इस दौरान रहाणे ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई।

सीरीज जीतने के बाद क्रेडिट लेने की होड़ लग गई - अजिंक्य रहाणे

हालांकि रहाणे का कहना है कि उस दौरान लिए गए फैसलों का श्रेय किसी और ने ले लिया। रहाणे ने किसी का नाम नहीं लिया है। "बैकस्टेज विद बोरिया" शो में अजिंक्य रहाणे ने कहा "मुझे पता है कि मैंने वहां पर क्या किया था और मुझे इस बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। मैं क्रेडिट लेना पसंद नहीं करता। हां कुछ चीजें थी कि मैंने खुद ऑन फील्ड या ड्रेसिंग रूम में डिसीजन लिया लेकिन किसी और ने उसका क्रेडिट ले लिया। हमारे लिए सबसे अहम ये था कि हमने सीरीज जीती थी। वो काफी ऐतिहासिक जीत थी और इसी वजह से खास थी।"

रहाणे ने आगे कहा "इस जीत के बाद कहा गया कि मैंने ये किया, मैंने वो किया, ये मेरा फैसला था। हालांकि मैं जानता था कि मैंने क्या फैसले लिए थे। हां हमने मैनेजमेंट से भी बात जरूर की थी। मैं कभी खुद की तारीफ नहीं करता लेकिन मुझे पता है कि मैंने क्या किया था।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now