मैं यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर बल्लेबाजी सीखता हूं, सूर्यकुमार यादव का चौंकाने वाला खुलासा

1st T20 International: India v South Africa
1st T20 International: India v South Africa

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बैटिंग एप्रोच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो हमेशा यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर सीखने की कोशिश करते हैं और अपनी बल्लेबाजी बेहतर करते हैं।

सूर्यकुमार यादव की अगर बात करें तो इस वक्त वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इस साल टी20 में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद, भारत के सूर्यकुमार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बीते कुछ महीनों में भारत को कई मुकाबले अकेले दम पर जिताए हैं। मध्यक्रम में भारत की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने वाले सूर्यकुमार के पास मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलने की काबिलियत है और यही प्रतिभा उन्हें दुनिया भर के बाकी T20 बल्लेबाजों से अलग बनाती है। अगर सूर्यकुमार का बल्ला टूर्नामेंट में चल गया तो कहना गलत नहीं होगा कि वह टीम को ख़िताब दिलवा सकते हैं।

मैं यू-ट्यूब पर टेस्ट, वनडे और टी20 की बेहतरीन पारियों को देखता हूं - सूर्यकुमार यादव

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत में सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वो यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर बल्लेबाजी सीखा करते हैं। उन्होंने कहा,

मैं किसी भी बेहतरीन टेस्ट पारी, या वनडे पारी या फिर जबरदस्त टी20 पारी को यू-ट्यूब पर देखता हूं। मैं ये जानने की कोशिश करता हूं कि उन परिस्थितियों में लोगों ने क्या किया और ऐसी स्थिति में होने पर मैं क्या बेहतर कर सकता हूं। मुझे 2010-11 में ही ये आदत लग गई थी जब मैंने मुंबई के लिए अपना डेब्यू किया था और ये अभी भी मेरे साथ है।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे। जरूरत के समय वो टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके लेकिन आगे आने वाले मैचों में वो जरूर बेहतरीन पारियां खेलना चाहेंगे।

Quick Links