अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहता हूं: करुण नायर

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमाने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ करुण नायर के लिए वर्तमान में कुछ भी ख़ास नहीं चल रहा है, जहां उनका प्रदर्शन आईपीएल के 10वे संस्करण में अच्छा नहीं गुज़रा, वहीँ अब उनको श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाई। हाल ही में उन्होंने श्रीलंकाई दौरे के लिए चयनित नहीं हो पाने को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। करुण नायर ने कहा कि वो इस मसले पर ज्यादा सोच-विचार नहीं करना चाहते। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह अपने खेल को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "अगर मेरे पिछले प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए, तो वह काफी शानदार रहा। पिछले कुछ समय में मेरे प्रदर्शन में गिरावट आई है। मैं अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूँ और अपनी बल्लेबाजी को और भी बेहतर बनाना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "श्रीलंकाई दौरे के लिए चयन नहीं हो पाना काफी निराश करने वाली बात है, लेकिन मैं इस मसले को लेकर ज़्यादा सोच-विचार नहीं करना चाहता। मैं अपने ध्यान को दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के लिए केन्द्रित कर रहा हूं। मैं अपने पिछले वक़्त को भूलकर वहां अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "मेरी कोशिश दक्षिण अफ्रीका में शानदार क्रिकेट खेलकर भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने की होगी। मेरा लक्ष्य आगामी समय में बेहतरीन क्रिकेट खेलना है।" गौरतलब है कि इस माह के अंत में होने वाले भारत के श्रीलंकाई दौरे के लिए बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। उनको करुण नायर की जगह भारतीय टीम में वापस शामिल किया गया है। करुण नायर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 54 रन ही बनाए थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए शानदार तिहरा शतक जमाया था, जिसके बाद वह इस कारनामे को करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बने थे।

Edited by Staff Editor