टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के विकेटों की बराबरी करना चाहूंगा : रविचंद्रन अश्विन

जिस प्रकार भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्ले के साथ अच्छी फॉर्म दर्शा रहे हैं, उसी तरह रविचंद्रन अश्विन गेंद के साथ कमाल कर रहे हैं। विश्व का यह नंबर एक टेस्ट गेंदबाज अपनी कलात्मक गेंदों से बल्लेबाजों के दिमाग में शक पैदा करता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान स्टीव वॉ ने उन्हें गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन कहा है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 28 विकेट चटकाने पर सभी खूब उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे। लेकिन इस सीरीज के दौरान उनकी चोट और दर्द के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है। उन्होंने 60 से 70 फीसदी फिटनेस के साथ गेंदबाजी की। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की चोट के बारे में अश्विन ने एक इंटरव्यू में कहा “मुझे कमर में चोट थी। इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने मैनेज किया। मुझे कुछ ब्रेक की जरूरत थी, जो पुनः ठीक होने के लिए था। इसमें ट्रेनिंग और रिकवरी के लिए सक्रिय होना शामिल था। मेरा अधिकतर समय सीरीज के दौरान व्यस्त रहा, इसलिए महत्वपूर्ण सीरीज से पहले आराम जरूरी होता है। इस प्रकार लगातार खेलने से मानसिक और शारीरिक दबाव बढ़ता है।“ चोटों की चिंता करने वाले अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को एक 20 दिवसीय कार्यक्रम बताया। बक़ौल अश्विन “मैं 20 दिनों के लिए खेलने का प्रयास करूंगा। चोटों का मसला एक मुद्दा है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुई पिछली दो सीरीज में यह मेरे दिमाग में रहा है कि मैन अपनी क्षमता का 60 से 70 फीसदी ही प्रयोग कर पाऊँगा। मैं बेहतर होकर शरीर को मजबूती प्रदान करने की कोशिश कर रहा हूं। कमर में चोट ऐसी चीज है, जिसे हम आसानी से मैनेज कर सकते हैं। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती रही है। वार्म अप के लिए इन दिनों इसने बहुत समय लिया है। यह भी पढ़ें : स्टीव वॉ द्वारा गेंदबाजी का डॉन ब्रैडमैन बताए जाने पर रविचंद्रन अश्विन की प्रतिक्रिया अश्विन ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वे निश्चित रूप से कोच अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेटों की बराबरी करना चाहेंगे लेकिन इससे अधिक एक भी विकेट लेना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा “मुझे नहीं लगता कि मैं अनिल कुंबले की उपलब्धि से एक भी विकेट अधिक लूंगा।“ गौरतलब है कि अश्विन ने 45 टेस्ट मैचों में 250 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के खिलाफ कोई विशेष रणनीति नहीं बनाने की बात भी कही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला पुणे में 23 फरवरी से शुरू होगा।

Edited by Staff Editor