IPL 2018: मैं महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो जैसा दिमाग पाना चाहता हूं-मार्क वुड

इंग्लैड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि वो महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जैसा दिमाग चाहते हैं। गौरतलब है मार्क वुड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और वो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखना चाहते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में वुड ने कहा कि दबाव से निकलने की कला आपको आनी चाहिए और धोनी से बेहतर इसे और कोई नहीं जानता। मैं उनसे काफी कुछ सीख सकता हूं। इसके अलावा ड्वेन ब्रावो के साथ खेलने को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हूं। मैं उनके साथ खेलकर ये जानना चाहता हूं कि धीमी गेंद कैसे सही तरीके से डाली जाए। मार्क वुड ने कहा कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएल एक बड़ी प्रतियोगिता तो है ही साथ ही मुझे एक बेहतरीन टीम के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। ऐसा कौन नहीं चाहता। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे चेन्नई की फ्रेंचाइजी से खेलने का मौका मिल रहा है और उम्मीद है कि मैं टीम की जीत में योगदान दे पाउंगा। वहीं वुड के लिए नीलामी में बोली लगाने के सवाल पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि उनकी टीम को ऐसे गेंदबाज की तलाश थी जो लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके। टीम के कोच स्टीफन फ्लेंमिंग ने सोचा की मार्क वुड इसके लिए काफी अच्छे विकल्प होंगे और आईपीएल में वो बेहतरीन गेंदबाजी कर सकते हैं। गौरतलब है 2 साल के निलंबन के बाद चेन्नई की टीम 11वें सीजन से आईपीएल में वापसी कर रही है। टीम ने अपने प्रमुख तीन खिलाड़ियों कप्तान धोनी, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया था। जबकि ड्वेन ब्रावो को भी उन्होंने टीम में दोबारा शामिल किया। इस बार की नीलामी में चेन्नई की टीम ने कई अच्छे खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई।

Edited by Staff Editor