मैं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहता हूं: शपूर ज़दरण

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज शपूर जदरण ने आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हर खिलाड़ी की तरह वो भी आईपीएल में खेलना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलना पसंद करेंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शपूर जदरण ने कहा कि हर क्रिकेटर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलना चाहता है और मैं भी यही चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि एक दिन मैं आईपीएल और बिग बैश लीग में जरुर खेलूंगा। जब शपूर जदरण से पूछा गया कि आईपीएल में वो किस टीम की तरफ से खेलना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस मेरी फेवरिट टीम है, इसलिए मैं उनकी तरफ से खेलना चाहुंगा। गौरतलब है शपूर ने भले ही अब तक बिग बैश लीग और आईपीएल जैसी बड़ी लीगों में हिस्सा ना लिया हो लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वो खेल चुके हैं। 6 फुट 2 इंचे लंबे शपूर तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में देहरादून में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें 2 मैच खेलने का मौका। उन दो मैचों में उन्होंने सबको प्रभावित किया और 4 विकेट भी चटकाए। उन्होंने 2010 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में अपना टी20 डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा हैं। शपूर जदरण अब तक अफगानिस्तान के लिए वो 33 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें 34 विकेट लिए हैं। पिछले एक साल से वो चोट की वजह से टीम से बाहर थे। इस बारे में उन्होंने कहा कि पिछले साल भर से टीम का हिस्सा नहीं होने से मेरी गेंदबाजी पर असर तो जरुर पड़ा लेकिन इस दौरान टी20 में गेंदबाजी के लिए मैंने कई विविधताएं सीखी। हालांकि गति अभी भी मेरा मुख्य हथियार है, क्योंकि इससे बल्लेबाज को दिक्कत होती है।