भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा आईपीएल और एकदिवसीय क्रिकेट खेलना चाहते हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने ये बयान दिया है और कहा है कि क्रिकेट के छोटे प्रारूप में खेलने के लिए वो कड़ी मेहनत कर रहे हैं और वो भारतीय टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं। पुजारा ने कहा कि मैंने आईपीएल और अन्य छोटे प्रारूप का हिस्सा बनने के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और मैं इसमें खेलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलना चाहता हूं और भारतीय एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं। हालांकि पुजारा ने आगे कहा कि उनकी प्राथमिकता अभी टेस्ट क्रिकेट ही है लेकिन वनडे टीम का हिस्सा बनने के लिए वो प्रयास कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपने शॉट्स पर काफी काम किया है। गौरतलब है चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2014 में खेला था। उसके बाद किसी भी टीम ने उनको नहीं खरीदा। हालांकि वो लगातार भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच जरुर खेल रहे हैं लेकिन वो वनडे क्रिकेट और आईपीएल भी खेलना चाहते हैं और ये इच्छा वो पहले भी जता चुके हैं। पुजारा ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि सबको लगता है कि मैं आईपीएल नहीं खेल सकता हूं इसलिए कोई भी फ्रेंचाइजी मेरे लिए बोली नहीं लगाती है। हालांकि पुजारा घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी जरुर खेलते हैं। इस वक्त पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है, ऐसे में उनके काउंटी का अनुभव टीम के काफी आ सकता है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा इसी बीच अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत आएंगे। इंग्लैंड में जीत हासिल करने के लिए पुजारा का भी फॉर्म में रहना बेहद जरुरी है क्योंकि वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं और लंबी पारी खेलने में सक्षम हैं। उनकी तकनीक भी काफी अच्छी है।