मैं भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 2023 में वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं - एस श्रीसंत

एस श्रीसंत
एस श्रीसंत

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि आने वाले समय में उनका रोडमैप क्या है। श्रीसंत ने कहा है कि 2023 में वो एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में उठाना चाहते हैं।

स्पोर्ट्सकीड़ा के अफिशियल पेज पर अफरीन खान द्वारा किए गए लाइव सेशन में श्रीसंत ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ विश्व कप का खिताब जीतना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने रोहित शर्मा को दिया जवाब, पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने को लेकर आया था बयान

श्रीसंत ने कहा ' मैं काफी सालों से अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं। मैं वास्तविकता के साथ रहने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कर सकता। अब मैं अनवास्तविक लक्ष्य अपने लिए निर्धारित कर रहा हूं और वो पूरा भी हो रहा है। इसलिए अब अगला अनवास्तविक लक्ष्य मेरे लिए है कि मैं 2023 का वर्ल्ड कप खेलूं और भारतीय टीम के लिए जीतूं। उसके बाद मैं संन्यास ले लूंगा। मिस्बाह उल हक ने 42 साल की उम्र तक खेला, सचिन तेंदुलकर ने 42 साल की उम्र तक खेला, राहुल भाई ने 42 साल की उम्र तक आईपीएल खेला।'

आपको बता दें कि एस श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में अपना डेब्यू अक्टूबर 2005 में किया था।इसके बाद वो 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वर्ल्ड कप में भी खेले।

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच 2011 में खेला था।

एस श्रीसंत आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले में नाम सामने आने के बाद उन पर आजीवन बैन लगा दिया गया। हालांकि उसके लगभग 7 साल बाद उनके ऊपर से ये बैन हटा लिया गया और वो क्रिकेट के मैदान में वापसी करने से मात्र 3 महीने दूर हैं। उनका बचा हुआ बैन अगस्त के आखिर तक समाप्त हो जाएगा। श्रीसंत ने बताया कि वापसी के लिए क्या करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज इमरुल काएस का बड़ा खुलासा, स्लेजिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

श्रीसंत ने कहा ' मेरे पास वापसी के लिए रोडमैप है, लेकिन बल्ले और गेंद के साथ मेरा प्रदर्शन ही मेरे लिए आगे की राह तय करेगा।'

श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2011 में अगस्त में खेला था। अब सितंबर में सबकी निगाहें उनके ऊपर होंगी कि इतने लंबे बैन के बाद वो किस तरह से क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हैं।

Quick Links