भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लंबे समय के बाद इंडियन टीम में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब वो इंजरी से रिकवर कर रहे थे तो रिहैबिलिटेशन के दौरान वो वर्ल्ड कप की तैयारियों में ही जुटे हुए थे। बुमराह के मुताबिक वो सिर्फ तीन या चार ओवर गेंदबाजी नहीं करते थे, बल्कि लंबे स्पेल डालते थे ताकि वर्ल्ड कप की तैयारी बेहतर तरीके से हो सके।
जसप्रीत बुमराह की काफी समय बाद इंडियन टीम में वापसी हुई है। लगभग 11 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी में बुमराह नजर आएंगे। आयरलैंड टूर के लिए उन्हें कप्तान बनाया गया है और प्रैक्टिस के दौरान बुमराह ने वहां पर काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। आयरलैंड पहुंचने के बाद बुमराह नेट्स में घातक गेंदबाजी करते दिखे।
मैं हमेशा वनडे की ही तैयारी में जुटा था - जसप्रीत बुमराह
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अपने रिहैबिलिटेशन के दौरान मैं कभी भी टी20 गेम की तैयारी नहीं कर रहा था। मैं हमेशा वर्ल्ड कप कंपटीशन की तैयारी में जुटा था। इसलिए मैं 10, 12 यहां तक कि 15 ओवर की गेंदबाजी कर रहा था। मैंने काफी ज्यादा बॉलिंग की और इसी वजह से अब इस सीरीज में गेंदबाजी उतनी मुश्किल नहीं रहेगाी। मैंने ये दिमाग में रखा था कि हमें वनडे की तैयारी करनी है ना कि टी20 की। अगर आप चार ओवर डालने की प्रैक्टिस करते तो फिर वनडे में गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता। इसी वजह से मैंने काफी गेंदबाजी की और अब इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हूं।
आपको बता दें कि अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट रहे तो फिर उन्हें एशिया कप टीम में शामिल किया जा सकता है।