ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने एक अहम खुलासा किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि साल भर पहले वो संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे लेकिन बाद में इरादा बदल दिया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में डार्सी शॉर्ट ने कहा कि एक साल पहले उनकी जिंदगी में ऐसा समय भी आया था जब वो क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे थे लेकिन हालांकि बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया। डार्सी शॉर्ट ने ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर अभ्यास के बाद ये बातें बताई। उन्होंने अपने आईपीएल अनुभव को लेकर भी विचार रखे। शॉर्ट ने कहा कि आईपीएल का अनुभव मेरे लिए काफी अलग रहा क्योंकि मेरे बल्ले से रन नहीं निकले और मैं दो बार रन आउट भी हो गया लेकिन कुल मिलाकर ये अच्छा अनुभव रहा। मैंने आईपीएल से काफी कुछ सीखा। शॉर्ट ने कहा कि आईपीएल के दौरान मैंने स्पिन गेंदों का सामना काफी किया, इसलिए उम्मीद है कि उससे मुझे मदद मिलेगी। गौरतलब है डार्सी शॉर्ट आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। टीम को उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 7 मैचों में उन्हें खेलने का मौका मिला लेकिन वो उसका फायदा नहीं उठा पाए। शॉर्ट बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन करके आए थे और उसी वजह से उन्हें आईपीएल और ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ हुए त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भी उनके बल्ले से खूब रन निकले थे। न्यूजीलैंड के ईडन पार्क में हुए मुकाबले में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए शॉर्ट ने 44 गेंदों पर 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वो इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां टीम को 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और टी20 सीरीज खेलनी है। डॉर्सी शॉर्ट को यहां पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।