अगर वर्ल्ड कप जीतने के लिए मुझे खुद टीम से बाहर होना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटुंगा: इयोन मॉर्गन

Enter caption

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के विश्व कप जीतने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर विश्व कप जीतने के लिए उन्हें खुद टीम से बाहर होना पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे।

Ad

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में मोर्गन ने कहा कि ये एक साहसिक फैसला होगा। अगर मुझे लगता है कि टीम में बने रहने के लिए मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं है तो सबसे पहले मैं बाहर हो जाउंगा। अगर मुझे लगता है कि कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर मैं अच्छा नहीं कर रहा हूं तो फिर मुझे ये कठिन फैसला लेने में कोई संकोच नहीं होगा। मोर्गन ने कहा कि हम इस टीम के साथ काफी लंबा सफर तय कर चुके हैं और हमें विश्व कप का दावेदार बनने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रखने की जरूरत है। मोर्गन ने कहा कि इससे पहले भी मैंने युवाओं को मौका देने के लिए अपने आप को टीम से बाहर कर लिया था। जब आप एक कप्तान के तौर पर अपने आप को बाहर करते हो तो यह एक उदाहरण पेश करता है कि टीम में किसी की भी जगह पक्की नहीं है।

गौरतलब है इंग्लैंड अभी तक 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने में नाकामयाब रहा है। साल 2010 में उन्होंने टी20 विश्वकप जीता था जो उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हालांकि 2015 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड की टीम में जबरदस्त बदलाव हुआ। देखते ही देखते इंग्लिश टीम काफी बढ़िया बन गई और इस समय वो आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। 2019 का विश्व कप इंग्लैंड में खेला जाना है और इसी वजह से इंग्लैंड को इस बार वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। गौरतलब है इयोन मोर्गन ने इससे पहले अपने आप को टेस्ट क्रिकेट से यह कहते हुए बाहर किया था कि वह युवाओं को मौका देना चाहते हैं।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications